नोटों से भरे 3 बैग जब्त, गाड़ी में ले जाया जा रहा था 1 करोड़ कैश

0
नोटों

पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद से पूरा भारत अपने रूपयों को बचाने में लगा हुआ हैं सभी लोग अपनी ब्लैक मनी नोटों को ठिकाने लगाने के लिए लोग इधर-उधर जा रहे हैं ऐसे ही एक गाड़ी में नोटों से भरे बैग पकड़े गए जिसकी कुल कीमत जानकर हैरान रहा जाएगें।

500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद सरदूलगढ़ पुलिस ने शनिवार की सुबह नाके के दौरान हरियाणा के फतेहाबाद निवासी एक आढ़ती की फार्च्यूनर गाड़ी में से 1 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पूरी रकम 500-500 के नोटों की है। आढ़ती इस धनराशि का कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई के बाद सारी रकम इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी आढ़ती व उसके ड्राइवर को छोड़ दिया। सरदूलगढ़ के डीएसपी नरिंदर सिंह व थाना मुखी जगतार सिंह कंग ने बताया कि सूचना के आधार पर सुबह के समय पुलिस ने खैरा कैंचियां पर नाके दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को रोका।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में आज बीजेपी का शक्ति परीक्षण, बीरेन सिंह सरकार को करना होगा फ्लोर टेस्ट का सामना

गाड़ी सवार आढ़ती संदीप जिंदर पुत्र राज कुमार जिंदल माडल टाउन फतेहाबाद व उसका ड्राइवर रामपाल सिंह के पास से 500-500 के नोटों वाली 1 करोड़ रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आढ़ती संदीप जिंदल इन पैसों बारे कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। इस बारे पुलिस ने सारी राशि इनकम टैक्स विभाग बठिंडा के डिप्टी डायरेक्टर दलजीत सिंह की टीम को सौंप दी है। गली पड़ताल विभाग करेगा। आढ़ती और उसके ड्राइवर को पुलिस ने देर शाम छोड़ दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आम के बदले ले ली बच्चे की जान