पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में अफरा तफरी फैल गई हैं। हर कोई अपने पुराने पैसों को बैंक में बदलने के लिए लाईनों में लगा नजर आ रहा हैं वही शिमला के चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ावे के काले धन को सफेद करने के काला कारनामा किया जा रहा हैं।
अमर उजाला की खबर के अनुसार एक ऑडियो क्लिप है जिसमें आप साफ सुन सकते हैं कि किस तरह से मंदिर का अधिकारी बैंक वालों से 1000 और 500 के नोटों को छोटी करेंसी में बदलने की बात कर रहा है। पैसे एक्सचेंज के लिए मंदिर अधिकारी बाकायदा चढ़ावे की नई लिस्ट भी तैयार कर रहा था। लेकिन मंदिर के एक कर्मचारी ने इसका विरोध किया और मामला पुलिस और मीडिया तक ले जाने की बात की, तो काले धन सफेद करने वालों का प्लान फेल हो गया।
एक दिन में अगर चढ़ावे के लाखों रुपये एक्सचेंज हो रहे हैं, तो RBI द्वारा तय अवधि तक करोड़ों की पुरानी करेंसी ठिकाने लगाई जा सकती है। जिसके साथ शायद ही इसकी खबर किसी को पता चले। एक तरफ पीएम मोदी ने कालेधन को खत्म करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया हैं पर लोग है कि अब भी इस कालाबाजारी को खत्म करने का नाम ही नही ले रहे हैं।
वीडियो देखिए किस तरह काले धन को सफेद करने की बात हो रही हैं-