देश में इन दिनों एटीएम और बैंकों के सामने लंबी लाइनें लगी हैं। नए नोटों को पाने और एटीएम से रकम निकालने के लिए लोग खासे परेशान हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को एटीएम से खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि राशि डाले जाने के करीब 1 घंटे बाद ही एटीएम खाली हो जा रहे हैं। बैंक भले ही 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर रहे हैं, लेकिन एटीएम बहुत जल्दी सूख जा रहे हैं। अगले कुछ सप्ताह तक पूरे देश में एटीएम सिर्फ 100 रुपये के नोट ही निकालेंगे।
इसका मतलब यह है कि आने वाले अभी कई दिनों तक एटीएम में सिर्फ 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे और इसके चलते कैश की कमी रहने वाली है। आमतौर पर एटीएम में 1000 या फिर 500 रुपये के नोट ही होते हैं। तकनीकी तौर पर यदि एक एटीएम में सिर्फ 1000 के नोट डाले जाएं तो 88 लाख रुपये आते हैं। आरबीआई की ओर से यह सीमा तय की गई है। सामान्य तौर पर एक एटीएम मशीन में चार कैसेट्स होती हैं और इनमें नोटों के 22 पैकेट रखे जा सकते हैं। हर पैकेट में 100 नोट होते हैं।
बाकी ख़बर अगले पेज पर