रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दी नई खुशखबरी, जानें क्या-क्या मिलेगा

0
ग्राहकों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के द्वारा अपने शुरूआती समय में आते ही ग्राहकों को लुभावने के लिए फ्री 4G डाटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा यूजर्स को मुहैय्या करायी थी। इस ऑफर के चलते अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थी। और अब रिलायंस जियो ने अपना विस्तार करते हुए बताया हैं कि ग्राहकों को नई सुविधा मिलेगी।

प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अन्य कंपनियों ने कई सस्ते ऑफर देने शुरु कर दिए थे। अब रिलॉयंस जियो कुछ महीनों में अपनी ब्रॉडबैंड और डीटीएच सर्विस शुरु करने जा रहा है। यह सर्विस हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर के रूप में लॉन्च की जाएगी जिसमें 1 GBPS की स्पीड उपलब्ध होगी। इसके लिए भारत के अधिकांश हिस्से में केबल बिछाए जा चुके हैं और पाइलट सर्विसेज मुंबई के कुछ हिस्सो में शुरु की जा चुकी हैं। कंपनी की इस योजना की फुल रोलआउट डेट अभी तक फाइनल नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने भारत में रहे नागरिकों को दी वार्निंग, कहां- बच के रहना

इस सुविधा के लिए क्या शुल्क निर्धारित किया जाएगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है पर बताया जा रहा है कि अन्य जियो सर्विसेस की तरह ही इस सुविधा के लिए भी शुल्क कम होगा। इस योजना के हार्डवेयर में सेट टॉप बॉक्स के अलावा एक एंड्रॉयड स्मार्ट बॉक्स भी रहेगा। भारतीय डीटीएच सर्विसेज में आमतौर पर 16 MBPS की स्पीड मिलती है। रिलायंस जियो ने 1GBPS की स्पीड ऑफर की है। इस स्पीड के साथ हाई डेफिनशन वीडियो बिना बफरिंग के देखे जा सकेंगे। इस सर्विस के साथ 360 चैनल्स मिलेंगे जिसमें कम से कम 50 चैनल एचडी क्वालिटी में होंगे।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी के अहम मुद्दों पर केन्द्र और राज्यों के बीच बात आगे बढ़ी

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse