भारतीय टेस्ट इतिहास में 14 साल बाद कोई खिलाड़ी ऐसे आउट हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर विराट कोहली से कहां और कैसी चूक हो गई और उनसे पहले 2002 में कौन-सा भारतीय बल्लेबाज इस तरह आउट हुआ था…
सबसे पहले बात करते हैं विराट कोहली की गलती की। बात भारतीय पारी के 120 ओवर की है। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने एक बार फिर स्पिनर आदिल राशिद को गेंद थामाई। अजिंक्य रहाणे के आउट हो जाने के बाद कोहली थोड़े दबाव में नजर आ रहे थे, क्योंकि भारतीय टीम इंग्लैंड से काफी पीछे चल रही थी। राशिद ने ओवर की तीसरी गेंद को शॉर्ट रखा और विराट कोहली ने मौका देख बैकफुट पर जाकर मिडविकेट का पास से पुल किया, लेकिन इस दौरान वह अपने पैरों पर नियंत्रण नहीं रख पाए।
खास बात यह कि वह स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट जाकर खेलने में महारत रखते हैं, लेकिन इस बार वह नियंत्रण खो बैठे और जैसे ही उन्होंने शॉट पूरा किया उनका बायां पैर विकेटों पर जा लगा और एक गिल्ली गिर गई… उन्हें तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया, वह सिर नीचे किए हुए मायूस दिखे, लेकिन कुछ कन्फ्यूजन था… हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ बिल्कुल आश्वस्त थे और साथियों के साथ जश्न मनाने लगे… अंपायर ने मामले को थर्ड अंपायर को भेजा.. वहां अंपायर रॉड टकर ने रीप्ले देखने के बाद कोहली का हिटविकेट (Virat Kohli Hit wicket) आउट दे दिया..
































































