ATM से कैश निकालते वक्त रहे सावधान, निकल रहा हैं आधा कागज आधा नोट

0
कैश

पीएम मोदी के नोटबंदी करने के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों का चलन बंद हो गया हैं। जिसकी वजह से पूरे भारत में लोगों को कैश के लिए काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ा रहा हैं, अब एक और नई मुसीबत आ रही हैं कि ATM से जो 100 के कैश निकाल रहे है उन नोटों में आधा सादा कागज जुड़ा है। ऐसे नोटों को बैंक कर्मचारियों ने भी लेने से इंकार कर दिया है।

इस कैश लेकर बैंक में ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के बीच नोंक झोंक भी हो रही है। ऐसे में ग्राहकों की चिंता और बढ़ गई है। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी बैंक नोट नहीं बदल रहा है। अवैध नाथ दूबे अशोक नगर में रहते है। वह एक मीडिया संस्थान में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को सेक्टर-16 स्थित एचडीएफसी एटीएम बूथ से रुपए निकालने गए थे। करीब चार घंटे तक लाइन में लगने के बाद उन्होंने एटीएम से 1000 रुपए निकाले। जब उन्होंने नोट गिने तो पूरे 10 थे। मगर सभी नोट कटे फटे और पुराने थे। इनमें एक नोट ऐसा भी था। जिसमें आधा कागज का सफेद टुकड़ा जुड़ा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव में आ सकता है ट्विस्ट! ये तुरुप का इक्का चलकर पूरे विपक्ष को ढेर करेंगे मोदी

इस नोट को देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने यह बात एटीएम पर मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड को बताई। गार्ड ने सभी नोट बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर दिखाने के लिए कहा। बैंक कर्मचारियों ने कैश बदलने से किया इंकार: शनिवार सुबह पीड़ित ग्राहक एचडीएफसी बैंक पहुंचा, जहां कर्मचारियों ने नोट बदलने से इंकार कर दिया। इस को लेकर उनकी बैंक कर्मचारियों से नोक-झोंक भी हुई। इसके बावजूद भी बैंक में नोट नहीं बदले गए। मेल से की शिकायत: आखिरकार थक हारकर  उन्होंने एचडीएफसी के कस्टमर केयर पर शिकायत की। साथ ही बैंक को भी नोटों की फोटो मेल की। मगर उन्हें कोई संतुष्टिदायक जवाब नहीं मिला। इस संबंध में जब बैंक मैनेजर से बात की गई तो बैंक मैनेजर भी कोई जवाब नहीं दे पाया।

इसे भी पढ़िए :  जब पाकिस्तान ने अपनों पर ही गिराए बम, तो अफगानिस्तान ने दी शरण