16 वर्षीय छात्र जैक बर्गर्सन गवर्नर पद का चुनाव लड़ने वाले हैं, जी हाँ ये सच हैं। हाई स्कूल में पढ़ने वाले जैक बर्गर्सन ने 2018 में होनेवाले चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। जैक का कहना है कि वह लोगों को एक विकल्प देना चाहते हैं।
कंसास राज्य के चुनाव निदेशक ब्रायन कास्के के अनुसार राज्य के लॉ के अनुसार गवर्नर का चुनाव लड़ने के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं है। न कोई उम्र सीमा तय है, न ही अनुभव। इसी वजह से जैक ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जैक का कहना है कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करना चाहते हैं और गांजे को चिकित्सा क्षेत्र में इस्तेमाल करने के लिए वैध करना चाहते हैं।