देश आज 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराए और देशवासियों को संबोधित किया।
LIVE UPDATES
न्यू इंडिया पर बोले पीएम मोदी- सही समय पर अगर कोई कार्य नहीं पूरा गया तो इच्छित परिणाम नहीं मिलता है. सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए हम 2022 तक न्यू इंडिया बनाएंगे. ये काम हम खुद करेंगे. 2022 में भव्य और दिव्य हिंदुस्तान देखेंगे. हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां बिजली हो, पानी हो, घर हो. उस भारत में देश चिंता में नहीं चैन से सोएगा. हम ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे जहां युवाओं और महिलाओं को को सपने पूरा करने के लिए पूरा अवसर उपलब्ध होगा. ऐसा भारत बनाएंगे जो आतंकवाद, जातिवाद से मुक्त होगा. हम सब मिलकर ऐसा भारत बनाएंग जो स्वच्छ होगा, स्वस्थ होगा और स्वराज के सपने को पूरा करेगा.
देश में अब लूट नहीं चलेगी, सबको जवाब देना पड़ेगा- पीएम मोदी
पीएम ने कहा- नोटबंदी के बाद डाटा माइनिंग किया गया तो पता चला कि तीन लाख ऐसी कंपनिया हैं जो गड़बड़ कर रही हैं. हमने पौने दो लाख कंपनियों पर ताले लगा दिए. देश लूटने वालों को जवाब देना पड़ेगा. हमने वो काम कर दिया. कुछ तो ऐसी भी हैं कि एक ही एड्रेस पर 400 कंपनिया चल रही हैं. सारी मिली भगत चल रही थी कोई देखने वाला नहीं था.
लाल किले से नोटबंदी पर बोले पीएम मोदी- नोटबंदी के बाद तीन लाख करोड़ रूपए आए हैं. बैंको में जमा किए राशि में पौने दो लाख करोड़ से ज्यादा शक के घेरे में है. 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को पहचान लिया गया है जिनकी आय उनकी हिसाब किताब से ज्यादा है. एक लाख ऐसे लोगों हैं जिन्होंने जिंदगी में कभी इनकम टैक्स का नाम नहीं सोचा था.
पीएम मोदी ने कहा- आस्था के नाम पर हिंसा ये देश स्वीकार नहीं कर सकता. देश शांति, एकता और सद्भावना से चलता है… सबको साथ लेकर चलना हमारी सभ्यता एवं संस्कृति है. तब भारत छोड़ो का नारा था… आज भारत जोड़ो का नारा है.
तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी- तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने अपने आंदोलन से देश के बुद्धिजीवी वर्ग को हिला दिया, इन महिलाओं का हक दिलाने में देश मदद करेगा.
किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा- किसान को ताकत मिले तो वो मिट्टी से सोना उगा सकता है. हमने 99 में से 21 योजनाएं शुरु कर दी है, बाकि शुरु होने वाली हैं. बीज से बाजार तक जब तक हम किसान को सुविधा नहीं देते हैं तबतक बदलाव नहीं होगा.
कश्मीर मुद्दे पर बोले पीएम मोदी- ना गाली से ना गोली से, कश्मीर की समस्या हर कश्मीरी को गले लगाकर सुलझने वाली है. आतंक को लेकर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी. जम्मू-कश्मीर के विकास और उनकी उन्नति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
आतंकवाद पर पीएम मोदी ने कहा- हमारी लड़ाई जारी रहेगी. काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी… हम टेक्नोलॉजी के साथ पारदर्शिता लाने की दिशा में काम कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा- ‘चलता है’ वाला स्वभाव हमें छोड़ना पड़ेगा. ‘बदल सकता है’ के बारे में सोचना पड़ेगा तभी हम देश का विकास कर सकते हैं. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो दुनिया ने हमारा लोहा माना.
पीएम मोदी ने कहा- इतने कम समय में 800 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति सरकार ने जब्त कर ली है. हमने ‘वन रैंक वन पेंशन’ बढ़ाया जिससे सुरक्षाबलों का हौसला और बढ़ा.
देश के विकास के लिए दोगुनी रफ्तार से सड़कें बन रही हैं: पीएम मोदी
सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया ने माना देश का लोहाः पीएम मोदी
गरीबों के मन में यह विश्वास पैदा हो रहा है कि यह देश ईमानदारों के लिए है: पीएम मोदी
गरीबों को लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले चैन से नहीं सो सकतेः पीएम मोदी
आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है। बेईमानी के लिए सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- गरीबों को लूटकर तजोरी भरने वाले लोग आज भी चैन की नींद नहीं सो रहे हैं इससे ईमानदार लोगों का भरोसा बढ़ा है. आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है और बेईमानों के लिए सिर छुपाने की जगह नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा- हमारे देश में सभी लोग समान हैं, कोई बड़ा छोटा नहीं है. साथ मिलकर हम देश में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. न्यू इंडिया जो सुरक्षित हो, समृद्धशाली हो. सबको समान अवसर उपलब्ध हो.
पीएम मोदी ने कहा- ये वर्ष आजाद भारत के लिए विशेष. जिन लोगों ने 21वीं शताब्दी में जन्म लिया है उनके लिए आने वाला 2018 खास है. ये उनके जीवन का निर्णायक वर्ष है. मैं सभी नौजवानों का अभिनंदन करता हूं. मैं इन सभी नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आइए देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाइए.
आज आजादी का 70 और 2022 में आजादी का 75 साल मनाएंगेः पीएम मोदी
देशवासियों ने अंग्रेजों के नाक में दम किया इस कारण उसे भारत छोड़कर जाना पड़ा: पीएम मोदी
इन सभी संकट के समय देशवासियों की संवेदना लोगों के साथ हैः पीएम मोदी
देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने में हम कमी नहीं रहने देंगे: पीएम मोदी
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”देश के गौरव के लिए जिन लोगों ने बलिदान दिया है, उन सभी महानुभावों को मैं लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशवासियों की तरफ से शत-शत नमन करता हूं.”
पिछले दिनों देश के कई भूभागों पर प्राकृतिक आपदा का संकट आयाः पीएम मोदी
गोरखपुर हादसे पर बोले पीएम, हमारे अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई
मैं सभी महानुभावों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए महान त्याग किए, ऐसी सभी माताओं-बहनों को शत-शत नमन करता हूं: पीएम मोदी
सुदर्शन चक्र वाले मोहन के साथ चरखे वाले मोहन भी यहां मौजूद हैं: पीएम मोदी
हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एक साथ यहां मौजूद हैं: पीएम मोदी
आज समूचा देश स्वतंत्र पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है। आज मैं देख रहा हूं बड़ी संख्या में बाल कन्हैया भी यहां मौजूद हैं: पीएम मोदी
गोरखपुर में हुए बच्चों की मौत पर बोले पीएम मोदी
लाल किला पर पीएम ने फहराया झंडा, लोगों ने दी सलामी