नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इसके साथ ही इन अटकलों पर भी विराम लग गया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के सीएम बनने जा रहे हैं। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगले सीएम के बारे में विधायक दल की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।
बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में आनंदीबेन के इस्तीफे पर मुहर लगा दी है। वह बुधवार को गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली को इस्तीफा सौंपेंगी। हालांकि, बैठक में अगला सीएम कौन होगा, इसपर फैसला नहीं किया गया।
वेंकैया ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि विधायक दल के नेता का ऐलान गुरुवार को विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा। उन्होंने अमित शाह के गुजरात की कमान संभालने की अटकलों पर यह कहकर विराम लगाया कि अमित शाह सीएम नहीं बनेंगे और वह पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ की बीजेपी नेता राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे भी पर्यवेक्षकों के तौर पर भाग लेंगे।
नायडू ने आनंदी बेन के काम की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार ने अच्छा काम किया। उन्होंने आनंदीबेन के 75 साल की उम्र होने पर सक्रिय राजनीति से हटने के फैसले को भी सराहनीय बताया।
इससे पहले अटकलें लगाईं जा रही थीं कि बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हार के बाद आरएसएस अपने मजबूत गढ़ गुजरात में अमित शाह को सीएम देखना चाहता है। अमित शाह पर स्थिति साफ होने के बाद अब सीएम पद के लिए गुजरात में सीनियर मंत्री नितिन पटेल और गुजरात बीजेपी प्रमुख विजय रूपानी का नाम आगे चल रहा है।