‘खानदानी दगाबाज’ हैं रीता बहुगुणा जोशी- राज बब्बर

0
राज बब्बर
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं रीता बहुगुणा जोशी के गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस उनपर हमला बोला है। बीजेपी में शामिल होने के कुछ देर बाद ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने उन्हें ‘दगाबाज’ करार दिया।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज, कहा- इनकी हैसियत सिर्फ चार सीटों की थी

राज बब्बर ने कहा,’रीता के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा। इनके भाई भी उत्तराखंड में बीजेपी में शामिल हुए लेकिन वहां कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा। इनकी पीढ़ी में ये चौथा-पांचवां बदलाव है। रीता इतिहास की प्रफेसर हैं शायद इसीलिए वह अपने परिवार के इतिहास को दोहरा रहीं हैं।’

इसे भी पढ़िए :  MCD द्वारा पैसों की बर्बादी, जहां जरूरत नहीं वहां बन रही हैं नालियां

रीता के राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर बब्बर ने कहा कि दरअसल लोगों ने राहुल गांधी की बात का मतलब नहीं समझा। राहुल की संवेदना को कोई समझ नहीं पाया। बब्बर ने उल्टे रीता पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें दो बार यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया तब भी वह पार्टी के साथ दगाबाजी कर गईं।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन पर चलेंगे मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त: राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse