यूपी कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं रीता बहुगुणा जोशी के गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस उनपर हमला बोला है। बीजेपी में शामिल होने के कुछ देर बाद ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने उन्हें ‘दगाबाज’ करार दिया।
राज बब्बर ने कहा,’रीता के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा। इनके भाई भी उत्तराखंड में बीजेपी में शामिल हुए लेकिन वहां कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा। इनकी पीढ़ी में ये चौथा-पांचवां बदलाव है। रीता इतिहास की प्रफेसर हैं शायद इसीलिए वह अपने परिवार के इतिहास को दोहरा रहीं हैं।’
रीता के राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर बब्बर ने कहा कि दरअसल लोगों ने राहुल गांधी की बात का मतलब नहीं समझा। राहुल की संवेदना को कोई समझ नहीं पाया। बब्बर ने उल्टे रीता पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें दो बार यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया तब भी वह पार्टी के साथ दगाबाजी कर गईं।