‘खानदानी दगाबाज’ हैं रीता बहुगुणा जोशी- राज बब्बर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इससे पहले रीता बहुगुणा जोशी को बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर रीता ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जहां पीएम मोदी की खूब तारीफ की, वहीं ‘खून की दलाली’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर कोसा। बीजेपी में शामिल होने के बाद रीता ने कहा, ‘मैंने आज ही कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दिया है। राष्ट्रहित और प्रदेश हित में यह फैसला किया। 28 साल की राजनीति में से 24 साल मैं कांग्रेस में रही। पिछले दिनों की कुछ घटनाओं से मैं आहत थी। आतंकवाद से भारत संघर्ष कर रहा है, ऐसे में मोदी सरकार ने बहुत सराहनीय काम किया। पूरे राष्ट्र की तरह मैं भी बहुत खुश हुई। कुछ दलों के पीछे चलकर कांग्रेस पार्टी ने इस पर सवाल किए। प्रमाण मांगा गया, खून की दलाली की बात कही गई। इससे मैं बहुत दुखी हुई। हमने इससे दूसरों को मौका दिया कहने का कि भारत की राष्ट्रीय पार्टी ही साथ नहीं है। मैंने ट्विटर पर दुख भी जाहिर किया था। राष्ट्रीय हित में मतभेद रखना ठीक नहीं।’

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस-जेडयू में कलह, बोले के सी त्यागी- उनके बर्ताव से हम परेशान हैं, नीतीश कुमार की इमेज खराब की गई
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse