कांग्रेस नेता शशि थरूर के घर चोरी, पढ़िए क्या-क्या सामान उड़ा ले गए चोर?

0
शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को अपने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवायी। बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटना 29 नवंबर को हुई थी। जिसके बाद उन्होंने 6 दिसंबर को इसकी एफआईआर तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी। पुलिस चोरो को ढुढ़ने में लगी है।

थरूर के नई दिल्ली स्थित लोधी एस्टेट के घर पर यह चोरी हुई जिसमें कई कीमती सामानों के साथ ही कई महंगी मूर्तियां भी चोरी होने की बात कही जा रही है। थरूर ने अपनी शिकायत में कहा कि चोर ने दीवार फांदकर उनके सरकारी आवास में प्रवेश किया और सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर उनके पर्सनल ऑफिस में दाखिल हुए। जिसके बाद उन्होंने चोरी को अंजाम दिया। थरूर ने बताया कि चोरों ने वह गांधी चश्मा भी चुरा लिया जो उन्हें स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने पर प्रधानमंत्री ने दिया था।

इसे भी पढ़िए :  विमान हादसे में बाल बाल बचे कांग्रेस नेता शशि थरूर

इसके अलावा बेहद पुरानी और अनोखी नटराज की मूर्ति, भगवान गणेश की 12 प्रतिमाएं, हनुमान जी की छोटी-छोटी 10 मूर्तियां, 32 जीबी के 12 पेन ड्राइव और इंटरनेट डोंगल भी चोरी हुए हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी और स्पेशल स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे। थरूर के घर पर चोरी किसने की इस मामले की जांच जारी है और अभी तक आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  रामजस कॉलेज हंगामा : दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्र संगठनों का प्रदर्शन