जी हां, दीपिका पादुकोण आज – कल लाल और गुलाबी रंग में रंगी दिख रहीं है। जिस लाल और गुलाबी रंग के कपड़े को एक साथ पहनना खराब फैशन सेंस समझा जाता था। उसे दीपिका पादुकोण ने एक साथ पहनकर इसे लेटेस्ट फैशन बना दिया है। तस्वीरें दिखाती हैं कि यह कॉम्बो वाकई बहुत कूल है।
दीपिका ने गुलाबी रंग की पैंट को लाल रंग के रेड ड्रेस के साथ पेयर किया है। इस लुक के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत सोने की इयररिंग्स भी पहनी है।
इन रंगों को अलग-अलग पहना जाना तो हमेशा से हीं पसंद किया जाता रहा है लेकिन दीपिका ने इन्हें एक साथ पहनकर एक नया फैशन शुरु किया है।