इंस्टाग्राम पर अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा

0

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक GIF विडियो शेयर किया, जिसमें उनके गले में तिरंगा है, प्रियंका ने अपने इस विडियो में सफेद स्पैगिटी के साथ ब्लू जींस पहन रखी है, और उनके गले में तिरंगे वाला दुपट्टा दिख रहा। दरअसल, प्रियंका 15 अगस्त के दिन अमेरिका में थीं और उन्होंने इस खास दिन को अपने फैन्स के साथ सेलिब्रेट करने की एक कोशिश की, लेकिन यह उन्हें रास नहीं आया। यही कारण हैं, की लोगों ने उन्हें उनकी इस तस्वीर पर जमकर ट्रोल करने लगे।

Independence Day #Vibes 🇮🇳#MyHeartBelongsToIndia #happyindependencedayindia #jaihind

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


किसी ने लिखा, ‘तिरंगा को सल्यूट करना सीखो मैम…उससे खेलना नहीं… यह शर्मनाक है।’एक ने तो यहां तक लिखा कि…इस बेवकूफी के लिए आपको देश से बाहर निकाल देना चाहिए। सारे फैन्स प्रियंका के खिलाफ यह कहते हुए पोस्ट करने लगे कि उन्होंने तिरंगे का अपमान किया है। कुछ लोगों ने उनका पक्ष भी लिया है। एक ने तो पीएम मोदी से तुलना करते हुए कहा, ‘पहले गूगल करो narendra modi in yoga day और तुम्हें कुछ अच्छी तस्वीरें मिलेंगी।’ एक ने कहा, ‘यह क्या बकवास है, राष्ट्रीय झंडे का अपना खास सम्मान है।’

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के इमिग्रेशन बैन की प्रियंका चोपड़ा ने भी की निंदा, कहा- 'इसने मुझे भीतर तक प्रभावित किया'

Click here to read more>>
Source: Nbt