इरोम शर्मीला ने अपने दोस्त ‘डेशमंड कूटीन्हा’ से की शादी

0
इरोम शर्मीला (फ़ाइल पिक्च )

पूर्वोत्तर राज्यों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के खिलाफ 16 साल तक भूख हड़ताल करने वाली इरोम शर्मीला ने अपने दोस्त ‘डेशमंड कूटीन्हा’ से शादी कर ली है। हालांकि उनकी इस शादी का तमाम सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसकी तनिक भी परवाह नहीं की। इसमें दोनों परिवार के सदस्य भी शामिल नहीं हुए।बृहस्पतिवार को  इरोम ने कोडाईकनाल स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में शादी रचाई।

इसे भी पढ़िए :  सीनियर सिटीजंस के लिए रेलवे ने बदला नियम, आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा रियायती टिकट

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak