पूर्वोत्तर राज्यों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के खिलाफ 16 साल तक भूख हड़ताल करने वाली इरोम शर्मीला ने अपने दोस्त ‘डेशमंड कूटीन्हा’ से शादी कर ली है। हालांकि उनकी इस शादी का तमाम सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसकी तनिक भी परवाह नहीं की। इसमें दोनों परिवार के सदस्य भी शामिल नहीं हुए।बृहस्पतिवार को इरोम ने कोडाईकनाल स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में शादी रचाई।