भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम, स्मिथ संभालेंगे कमान

0
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम, स्मिथ संभालेंगे कमान

भारत के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 आस्ट्रेलिया टीम की घोषणा कर दी गई है। यह मैच भारत में आयोजित होने वाली है। इस सीरीज कि शुरुआत 17 सितंबर से होगी। वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में चोटिल मिशेल स्टॉर्क को जगह नहीं मिली है। वह अपने पैर की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए है। । वहीं, वनडे सीरीज के लिए जेम्स फॉकनर और नाथन कोल्टर-नाइल को टीम में शामिल किया गया है। टीम की अगुआई स्टीवन स्मिथ करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की धमकी, कोई भी समझौता तोड़ा तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज 17 सितंबर से होगी। इसका समापन एक अक्टूबर को होगा। इसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। 7 अक्तूबर को पहला मैच होगा, जबकि अंतिम मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जेसन बेहेरेन्डोर्फ और केन रिचर्डसन को शामिल किया गया है। वहीं इस टीम में जोश हेजलेवुड को जगह नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी: हर हाल में दक्षिण अफ्रीक को हराना चाहेंगे ‘विराट के वीर’, हारे तो घर वापसी तय

वनडे टीम:
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (विकेटकीपर), एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, जोश हेजलेवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्सक स्टोनीस, मैथ्यू वेड और एडम जांपा।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के 5 स्टार होटल में आग, बाल-बाल बचे धोनी, लेकिन जल गई क्रिकेट किट

टी-20 टीम
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (विकेटकीपर), जेसन बेहेरेन्डोर्फ, डेन क्रिश्चियन, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन और एडम जांपा।

Click here to read more>>
Source: ndtv india