15 साल के अमीर लड़के ‘राशेद’ से सलमान ने की मुलाक़ात

0
सलमान(फ़ाइल पिक्चर)

अली अब्बास के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘टाइगर जिन्दा हैं’ की  शूटिंग में इन दिनों सलमान व्यस्त हैं। सलमान इसकी शूटिंग के लिए अभी अबू धाबी में हैं। इसी बीच वो अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर वहां के एक सुपर-रीच लड़के राशेद बेल्हसा से मुलाकात करने पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ रही हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की नजदीकियां

जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। राशेद फरारी कारों के लिमिटेड वर्जन सीरीज का मालिक है। उन्होंने फेरारी कार को अपने लिए कस्टमाइज्ड भी करा रखा है। राशेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सलमान उनकी कस्टमाइज्ड कार देखकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन ऐसे बांटेंगे अपनी जायदाद, अभिषेक को मिलेगा सिर्फ इतना हिस्सा

 

 

Click here to read more>>
Source: DAINIK BHASKAR