गुत्थी ने उड़ाया ट्विटर पर चंदू चायवाले का मजाक

0
गुत्थी ने उड़ाया ट्विटर पर चंदू चायवाले का मजाक

‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू देवी और गुत्थी का किरदार निभा चुके सुनील ग्रोवर ने हाल ही में ‘चंदू चायवाला’ के नाम से मशहूर चंदन प्रभाकर का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर दिखाई दिए।

‘द कपिल शर्मा शो’ से भले ही सुनील ग्रोवर अलग हो गए हों, लेकिन वे कपिल शर्मा की टीम के सभी मेंबर्स के संपर्क में रहते है। पुराने साथियों के साथ सुनील के संबंध आज भी काफी अच्छे है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये एक-दूसरे की मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते। वे अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी की टांग खीचकर चर्चा में आ ही जाते है।

दरअसल, चंदन ने ट्विटर पर अपने वेकेशन की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि कई बार आपकी बॉडी का पॉश्चर आपको डिफाइन करता है। चंदन की इस फोटो को री-ट्वीट करते हुए सुनील बोले, “इस फोटो में आप बॉडी पॉश्चर डिफाइन करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर बिल्डिंग की खूबसूरती?”

आपको बता दें कि, कपिल शर्मा के शो को छोड़ने के बाद से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की डिमांड काफी बढ़ गई है। कपिल के शो पर वापसी ना करने के फैसले के बाद पिछले दिनों खबरें आईं थी कि वे जल्द ही अपना नया शो लाएंगे। चर्चा तो यह भी है कि सुनील अक्षय कुमार के नए कॉमेडी शो को होस्ट कर सकते है।

इसे भी पढ़िए :  ‘कुमकुम भाग्य’ की इस एक्ट्रेस की होगी 'द कपिल शर्मा शो' में एन्ट्री...

Click here to read more>>
Source: ndtv india