वर्तमान में अमेरिकी वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में एच-1बी वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन भारतीयों के रहे। इस दौरान 2.47 लाख लोगों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किया। यह आंकड़ा एच-1बी वीजा के लिए मिले कुल आवेदनों का 74 फीसदी है।
आवेदनों का यह आंकड़ा 1 अक्टूबर, 2016 से 30 जून, 2017 तक है। अमेरिकी वित्त वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होकर 30 सितंबर को खत्म होता है। कारोबारी साल 2015-16 में कुल 3 लाख भारतीयों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन दिया था।