मध्य प्रदेश के निलंबित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निलंबित जज आर के श्रीवास अपने साथ हुए अन्याय से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को अवगत कराने के लिए वह जबलपुर में सत्याग्रह करेंगे। शनिवार को नीमच से जबलपुर के लिए 700 किमी की सड़क यात्रा पर निकले।
गौरतलब कि लगातार हो रहे तबादले के विरोध में पिछले दिनों जबलपुर में उच्च न्यायालय परिसर में वह धरने पर बैठ गए थे। श्रीवास ने कहा कि जबलपुर पहुंचकर मैं अपने तबादले और निलंबन के फैसले के विरोध में सत्याग्रह करूंगा। उन्होंने कहा कि वह हर दिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाने की कोशिश करेंगे और सात दिन में उज्जैन, सीहोर, मंडीदीप, बरेला, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुरा के रास्ते जबलपुर पहुंचेंगे।