‘ट्यूबलाइट’ फिल्म के टिकट बेचते दिखे शिवराज सिंह के मंत्री गोपाल भार्गव

0
ट्यूबलाइट
Source: NDTV

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हो चुकी है। और इस फिल्म का क्रेज इतना अधिक दिख रहा है कि सभी शहरों, व इलाके में आम पब्लिक,युवा, महिलाएं सलमान की फिल्म को देखने के लिए घण्टों लाइन में लगे दिखे। इस सब के बीच एक और मामला सामने आया है पंचायत मंत्री भार्गव अपने सिनेमा घर में ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म के टिकट बेचते नजर आए।

इसे भी पढ़िए :  दहेज में नहीं मिली कार तो शादी की रात दूल्हा हुआ फरार, आगे क्या हुआ यहां पढ़े

 

 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव फुरसत के पल में टिकट बेचते दिखे। हालांकि उनका गड़ाकोटा में खुद का गणेश टॉकिज नाम से सिनेमा घर है। गोपाल भार्गव का कहना है कि भीड़-भाड़ ज्यादा थी। हमारा बुकिंग क्लर्क परेशान था, इसलिए मैं टिकट बेच रहा था। उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है। इससे पहले से ही वे टिकट काटते थे।

इसे भी पढ़िए :  ताकि महंगे जूते खराब न हों, इसलिए जवानों के कंधों पर झूल गए CM साहब

 

 

गोपाल भार्गव का कहना हे कि मेैं इसमें कोई मुनाफा नहीं कमाता बल्कि मेैं पिछले 5 दशक से भार्गव के परिजन  गणेश सिनेमा चला रहा हुं। इस माध्यम से अपने नगरवासियों के लिए सबसे सस्ती दरों में टिकट उपलब्ध करवाता हुं। ताकि हर वर्ग का व्यक्ति अपने परिवार सहित कुछ पल सुकुन के बिताते हुए अपना मनोरंजन कर सके।

इसे भी पढ़िए :  सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव समेत 5 को गिरफ्तार किया