डोकलाम मुद्दे पर युद्ध की गीदड़ भभकी दे रहे चीन ने एक और नई चाल चली है। चीन की ओर से भारत में ठहरे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। चीन ने अपने नागरिकों को सुरक्षा से लेकर सेहत तक के लिए सतर्क रहने को कहा है। चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इस एडवाइजरी को ट्विटर पर शेयर किया है। ट्वीट में कहा गया है कि ‘भारत में रह रहे सभी चीनी नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर चौकने रहे।’ चीन ने कहा है कि भारत में वह आपदा और बीमारियों से भी खुद को सुरक्षित रखें।
Chinese Embassy in India reminds Chinese citizens in India to pay attention to personal safety, local security situation pic.twitter.com/T8kERlEbSP
— Global Times (@globaltimesnews) August 24, 2017