फार्महाउस में चल रहे गैरकानूनी कैसीनो का भंडाफोड़, 30 गिरफ्तार

0

विजिलेंस ब्रांच ने दिल्ली के फतेहपुरबेरी थाना इलाके में स्थित एक फार्महाउस में चल रहे हाईप्रोफाइल कसीनो रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुछ महिलाओं समेत 30 अमीरजादों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में ज्यादातर बिल्डर व व्यवसायी हैं और फरीदाबाद, गुरुग्राम, नेपाल व दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से करीब तीन करोड़ रुपये की वाइन/शराब, करोड़ों रुपये के कॉइन्स व 13 लग्जरी गाडिय़ां बरामद की हैं। ये भी बताया जा रहा है कि इस फार्महाउस में ज्यादातर टीवी सीरियल व फिल्मों की शूटिंग होती है। इस फार्महाउस में ये कसीनो करीब दो महीने से चल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  सिंगापुर के PM का विमान खराब मौसम के कारण वापस दिल्ली लौटा

Click here to read more>>
Source: News world India