दिल्ली
रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच ड्रा कराने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।
चेज 122 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। शेन डाउरिच 33 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए अब तक 74 रन की साझेदारी कर चुके हैं। चेज ने इससे पहले ब्लैकवुड (63) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
कल अधिकांश समय का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत को आज उम्मीद थी कि वह वेस्टइंडीज को जल्दी झटके देकर अपनी स्थिति मजबूत करेगा लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में 38 . 1 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 167 रन जोड़कर जोरदार वापसी की।
भारत ने पहली पारी में 304 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे वेस्टइंडीज की टीम अब भी 89 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।
वेस्टइंडीज की टीम आज चार विकेट पर 48 रन से आगे खेलने उतरी। ब्लैकवुड और चेज शुरूआत से ही सकारात्मक रवैये के साथ खेले।
ब्लैकवुड लेग स्पिनर अमित मिश्रा के दिन के पहले ओवर में ही भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई लेकिन फारवर्ड शार्ट लेग पर खड़े क्षेत्ररक्षक से कुछ दूर गिर गई।
भारत की पहली पारी के दौरान अपनी आफ स्पिन से पांच विकेट चटकाने वाले चेज ने मिश्रा पर चौके के साथ खाता खोला। ब्लैकवुड ने कल शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी पर दो चौके मारे और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी दो चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने इसके बाद इशांत शर्मा पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया और चेज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 28वें ओवर में पहली बार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी का मौका दिया। ब्लैकवुड ने इस आफ स्पिनर का स्वागत चौके के साथ किया और फिर अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ 41 गेंद में मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
ब्लैकवुड ने अश्विन के अगले ओवर में भी चौका जड़ा लेकिन इस आफ स्पिनर ने अपने अगले ओवर में ब्लैकवुड को पवेलियन भेज दिया। अश्विन की गेंद ब्लैकवुड के बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई और शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा ने बायीं ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया। ब्लैकवुड ने 54 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे।
शेन डाउरिच ने मिश्रा पर चौके के साथ खाता खोला जबकि चेज ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका और छक्का मारा। चेज ने मिश्रा पर चौके के साथ अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। चेज और डाउरिच ने 50वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।