सितंबर से चीन में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी

0
चीन(फ़ाइल पिक्चर)

चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन की शुरुआत करने वाला हैं। चीनी अधिकारियों की मानें तो  यह ट्रेन बीजिंग से शंघाई तक दूरी को एक घंटे तक कम करेगी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चीन रेलवे प्राधिकरण ने कहा, “कई सफल परीक्षणों के बाद ‘फुक्शिंग’ नामक यह ट्रेन सितंबर 21 से 350 से लेकर 400 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ेगी।”

इसे भी पढ़िए :  चीन ने दुनिया को दिखाया अपना लड़ाकू विमान J20, इसकी खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

इस तरह की कुल सात ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो दोनों शहरों के बीच 14 बार यात्रा करते हुए कुल 1,318 किलोमीटर तक का सफर तय दौड़ेगी। यह ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इसके पिछले संस्करण से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से दौड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप लेते हैं ऐसी दवा जो लोगों को मानसिक बीमार बना देती है! वजह जानकर चौंक जाएंगे

Click here to read more>>
Source: zee news