हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान खट्टर ने पंचकूला हिंसा पर बात की और मामले की रिपोर्ट सौंपी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक के बाद हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर ने कहा कि पंचकूला की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। हिंसा को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट के आदेशों का पालन किया था। साथ ही इस्तीफे पर भी खट्टर ने कहा कि जो मांगता है वह मांगता रहे, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।