उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के कविनगर स्थित राम लीला मैदान में कैलाश मानसरोवर भवन का मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैलाश भवन उत्तर प्रदेश में पयर्टन का प्रतीक बनेगा। कैलाश भवन के निर्माण को लेकर सरकार ने जो वादे किए थे वह उससे पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार न जाति के आधार पर और न मत और मजहब के अधार पर काम कर रही है। केंद्र की सरकार किसान, गांव, करीब , किसान और नौजवान की कार्य प्रगति के आधार पर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे भारत का सपना देखा है जहां 2022 तक भ्रष्टाचार नहीं होगा और महिलाएं सुरक्षित रहेंगी।
































































