पूरे देश में ईद-उल-जुहा आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

0

आज पूरे देश में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। इस दिन कुर्बानी देने की मान्यता है। जो लोग बकरा या अन्य जानवर खरीद सकते हैं वह कुर्बानी देते हैं और एक दूसरे को दावत देकर ईद-उल-जुहा की बधाई देते हैं।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रनपति ने कहा, ‘‘ईद-उल-जुहा के अवसर पर, मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेश में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।’’

इसे भी पढ़िए :  राहुल बोले, मोदी जी झृठ बोलना बंद करें, OROP देने का वादा पूरा करें

राष्ट्रपति ने कहा ‘‘आइए हम सब विश्वाोस, त्या।ग और सेवा की भावना में खुद को समर्पित कर दें जो इस त्यौकहार का मूल तत्वम है और अपनी खुशी उन लोगों के साथ बांटें जो जरूरतमंद हैं। मेरी यही कामना है कि यह अनूठा त्यौतहार हमारी मिली-जुली संस्कृाति को समृद्ध करे, हमारी एकता और अखंडता को मजबूत करे तथा हम सभी को मानवता की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करे।’’

इसे भी पढ़िए :  सभा में मोदी की फोटो पर बिहार के मंत्री ने चलवाए जूते, घटना पर नीतीश और तेजस्वी यादव ने दिए चौंकाने वाले बयान!

ईद-उल-जुहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ- पूछा अयोध्या में ही क्यों दिखते हैं राम?