कन्हैया ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ- पूछा अयोध्या में ही क्यों दिखते हैं राम?

0
कन्हैया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की प्रतिष्ठित यूनीवर्सिटी जेएनयू में देशविरोधी नारों को लेकर सुर्खियों में आए तत्कालिक प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार एक बार खबरों का हिस्सा बन गए हैं। उन्होने कहा है कि जब रोम रोम में राम बसते हैं तो तो आप को विवादित परिसर में ही राम क्यों दिखते है? वह सोमवार को फार्ब्स इंटर कॉलेज में आयोजित ‘शिक्षा बचाओ, संविधान बचाओ, रोजगार बचाओ और लोकतंत्र बचाओ’ विषय को लेकर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  सरकार बनते ही योगी और मौर्य में ठनी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर विवाद

कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर सवालों के तीर छोड़ते हुए कहा कि वजीफा, शिक्षा और रोजगार की बात करना क्या देशद्रोह है? दलित, पिछड़ा, मजदूर और महिला के हक-हकूक की बात करना क्या देशद्रोह है? पीएम की नीतियों पर सवाल करना क्या देशद्रोह है? जवाब दिया, देशद्रोह उनको लग सकता है, जिनका देश से कोई लेना-देना नहीं है। देश की संप्रभुता को बराक ओबामा के चरणों में रख दिया गया। हम उस डोनाल्ड ट्रंप का भजन क्यों सुन रहे हैं जिसने बाहरियों को अमेरिका में नहीं घुसने देने का ऐलान कर रखा है?

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने की मोदी की तरीफ़ कहा ‘उनमें क्षमता है इसीलिए पीएम बनें, मुझमें क्षमता नहीं’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse