नोट छाप रही कंपनी को भी नहीं था लॉन्च डेट का अंदाजा

0
SPMCIL
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के फैसले से नोट छापने वाली कंपनी भी हैरान है। नोट छापने वाली ईकाई सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के अधिकारियों को भी नहीं पता था की नए नोट इतनी जल्दी बाजार में आ जाएंगे। SPMCIL के कुछ सीनियर अधिकारियों ने संडे एक्सप्रेस के बातचीत करते हुए इस बात का जिक्र किया। अधिकारियों ने बताया कि नए नोट इस साल के सिंतबर के बाद से छपने शुरू हुए थे। नोटों को छापने के लिए तीन शिफ्टों में काम किया गया था। अधिकारी ने बताया कि उनकी दो-दो प्रेसों में नोटों की छपाई हुई। बातचीत करते हुए अधिकारी ने बताया, ‘हम लोगों को लग रहा था कि 31 दिसंबर या फिर 1 जनवरी से नए नोट शुरू किए जाएंगे। लेकिन अचानक घोषणा हुई और 10 नवंबर से ही नोटों को भेजा जाना शुरू करना पड़ा। साथ ही साथ 500-1000 के नोटों को बंद भी कर दिया गया जिससे काम और कठिन हो गया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के पक्ष में आए अजय देवगन, अनुराग कश्यप को सुनाई खरी खरी

बाकी खबर अगले पेज पर 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse