चना और चने दाल की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा, अन्य दाल के भाव में कमी

0
चना और चने दाल की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा

फुटकर विक्रेताओं की मांग में तेजी आने के बाद दिल्ली के थोक दलहन बाजार में चना और इसके दाल की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। वहीं उड़द और मसूर दाल की मांग कम होने की वजह से दोनों दालों की कीमतों में गिरावट आई है।

बाजार सूत्रों के अनुसार, फुटकर विक्रेताओं की मांग में तेजी आने के साथ-साथ, उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट होने के कारण मुख्यत: चना और इसके दाल की कीमतों में तेजी आई है।

इसे भी पढ़िए :  चांदी की चमक हुई फीकी, 150 रुपए गिर गए दाम

राष्ट्रीय राजधानी में चना की कीमत तेजी के साथ 6,200-6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जो पहले 6,000-6,600 रुपये प्रति न्टिल थी। इसके दाल स्थानीय और बेहतरीन गुणवता की कीमतें 200-200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 6,900-,300 रुपये और 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

इसे भी पढ़िए :  देसी गायो के लिए विदेशी साड़ो के भरोसे बाबा रामदेव

दूसरी ओर उड़द और इसके दाल छिलका स्थानीय की कीमतें 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 4,700-5,800 रुपये और 4,800-4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इसके दाल बेहतरीन गुणवता और धोया किस्म की कीमतों में भी समान अंतर की गिरावट के साथ क्रमश: 4,900-5,400 रुपये और 5,300-5,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इन्फ्रा को दिया 270 दिनों का समय, कंपनी की वित्तीय स्थिति नहीं बदली तो संपत्ति होगी जब्त

मसूर छोटी और बोल्ड की कीमतें भी 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 3,850-4,050 रुपये और 3,900-4,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इसके दाल स्थानीय और बेहतरीन गुणवता की कीमतें 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 4,100-4,600 रुपये और 4,200-4,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

Click here to read more>>
Source: nbt