दीपक शिवदासिनी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जूली 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,फिल्म में राय लक्ष्मी नजर आएंगी नए अंदाज में

0
जूली 2'

दीपक शिवदासिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जूली 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। इस फिल्म में साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी नए अंदाज में नजर आने वाली हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रशंसकों की दुआ की वजह से बरी हुआ हूं: सलमान

‘राय लक्ष्मी’ इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई नेहा धूपिया की फिल्म ‘जूली’ का सीक्वल है। ‘बोल्ड, ब्यूटीफुल एंड ब्लेस्ड’ ‘जूली 2’ का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दीपक शिवदासिनी द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  'मेड फॉर इच अदर' लग रहे हैं इस फोटो मे अनुष्का- विराट, आप भी देखें

Click here to read more>>
Source: zee news