5 अगस्त को मिलिए ‘माइकल मिश्रा’ से

0

निर्देशक मनीष झा की अपकमिंग फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा‘ 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में काॅमेडी किरदारों में जान फूंक देने वाले दो दिग्गज कलाकार अरशद वारसी और बोमन ईरानी साथ दिखेंगे और साथ ही अपने ग्लैमर का तड़का लगाएंगी अदिति राव हैदरी। फिल्म की स्टार कास्ट जोरशोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। यह फिल्म पटना-बिहार के रोमांस पर आधारित है और हास्य से भरपूर है। फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे कायोजे ईरानी भी नजर आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  BMC ने अरशद वारसी के घर पर चढ़ाया बुलडोज़र, हुआ था अवैध निर्माण

फिल्म में अरशद वारसी पटना के एक गैंगस्टर माइकल की भूमिका में नजर आएंगे जिसे वर्षा (अदिति राव हैदरी) से प्रेम हो जाता है। वर्षा चाहती है कि माइकल अपना रहन-सहन का तौर तरीका बदले जो कि माईकल के लिए बिलकुल भी आसान नहीं है। तो फिल्म में क्या माईकल खुद को सुधार पाता है या नहीं यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रूख करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  अगर राबड़ी देवी CM बन सकती हैं तो कुछ भी हो सकता है: अनुपम खेर