ऐश्वर्या और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ दोनों के इंटीमेट सींस को लेकर काफी चर्चा में है। खबर है कि ऐश्वर्या ने फिल्म में रणबीर के साथ काफी बोल्ड सींस दिये है।
हालांकि पहले ऐश ने ऐसे सींस देने के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में स्क्रिप्ट की मांग पर उन्होने इंटीमेट सींस देने के लिए हाँ कर दी। लेकिन उनके इस निर्णय से बच्चन परिवार उनसे काफी खफा हो गया। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने फोन कर करन जौहर से फिल्म से ‘बोल्ड सींस’ हटाने को कहा और लिहाजा करन को उनकी बात माननी भी पड़ी, आखिर उनको भी बच्चन परिवार से अपने रिलेशन खराब नहीं करने थे। फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या के अलावा अनुष्का शर्मा भी नज़र आयेंगी।