सेलेब्रिटीज के बच्चे भी आजकल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी श्रीदेवी की बेटी, जह्नावी कपूर अपने डांसिंग मूव्स के लिए इंटरनेट पर सनसनी बन जाती हैं तो कभी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का पुराना वीडियो वायरल हो जाता है। तो कभी बिग बी की नातिन नव्या का पार्टी करते वीडियो इटरनेट की दुनिया पर छा जाता है। इतना ही नहीं नव्या नवेली नंदा फोटो के चलते भी सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बन जाती हैं। लेकिन आजकल उनका एक प्राइवेट डांस वायरल हो रहा है। दरअसल नव्या इस वीडियो में रणबीर कपूर के गाने ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ पर थिरकती दिख रही हैं। हालांकि नव्या का डांस देखकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी क्योंकि वह यह डांस सिर्फ मस्ती के लिए करती नजरआ रही हैं।
ये वीडियो navya__nanda नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। हालांकि यह इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। वीडियो में ही आवाज आ रही है, ‘नव्या का प्राइवेट शो’।
अगले पेज पर देखें नव्या का हॉट डांस