अब डिस्कवरी भारतीयों के लिए लॉन्च करेगा अपना पहला मनोरंजन हिंदी चैनल ‘जीत डिस्कवरी’

0
डिस्कवरी

प्रसारण कंपनी डिस्कवरी कम्युनिकेशंस ने अपना पहला हिंदी मनोरंजन चैनल ‘डिस्कवरी जीत’ शुरू करने की घोषणा की है। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक कंपनी यह चैनल इसी साल शुरू करेगी। कंपनी ने बयान में कहा है कि डिस्कवरी 200 घंटे की स्थानीय सामग्री में अपना निवेश बढ़ा रही है जिसका प्रसारण इस नए चैनल में किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ राजनीति में ही नहीं यहां भी जमकर चलता है 'परिवार राज'

इस घटनाक्रम पर डिस्कवरी नेटवर्क्‍स एशिया प्रशांत के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर्थर बास्टिंग्स ने कहा, ‘जीत के साथ सामान्य मनोरंजन क्षेत्र में प्रवेश से यह परिभाषित होगा कि कैसे कंपनी देश में युवाओं के साथ अपना संपर्क बढ़ा रही है।’  यह नया चैनल महानगरों, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में उपलब्ध होगा। चैनल पर साहसिक चरित्रों और उनकी उपलब्धियों पर कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  हवाई सफर होगा आसान, तीन साल में 50 सस्ते हवाई अड्डों को शुरू करेगी सरकार