आप अपने मोबाइल फोन के मदद से यू ट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं। और यू ट्यूब पर विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं। 4जी इंटरनेट आने के बाद से मोबाइल में वीडियो का क्रेज काफी बढ़ गया है। इस तरीके से आप अपने फोन से ही यूट्यूब चैनल बना पाएंगे| ऐसे बनाएं अपना यू ट्यूब चैनल-
एंड्रॉयड मोबाइल हो या पीसी, यूट्यूब वीडियो चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपका जीमेल एकाउंट होना जरूरी है।एंड्रॉयड फोन में जीमेल एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और वहां एकाउंट ऐंड सिंक का चुनाव करें। इसमें ऐड एकाउंट का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करें। यहां क्रिएट एकाउंट को क्लिक करें। इसके साथ पिन आएगा और आपका जीमेल एकाउंट बन जाएगावीडियो अपलोड करने के लिए जीमेल एकाउंट बनते ही एंड्रॉयड फोन से वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए फोन में यूट्यूब ऐप खोलना होगा। यहां कई विकल्प मिलेंगे आपको एकाउंट बटन पर क्लिक करना है।
हालांकि किसी बटन पर एकाउंट लिखा नहीं होगा, लेकिन प्रोफाइल पिक्चर का जो सिंबल बना होता है वही एकाउंट बटन है। इसे क्लिक करने पर आपके सामने माई वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। यहीं आपको अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। इसके साथ आपको सामने फोन गैलरी में उपलब्ध वीडियो आ जाएंगे, जिन्हें आप अपलोड कर सकते हैं। ऊपर वीडियो रिकॉर्ड करने का भी विकल्प मिलेगा, आप चाहें तो उसी वक्त वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।आप अपलोड करने वाले वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी लिख सकते हैं।