भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता व गायक ‘पवन सिंह’ बीजेपी में हुए शामिल

0
पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और अपनी गायकी से करोड़ो दिलों को धड़काने वाले सुपरस्टार पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मनोज तिवारी और रविकिशन के बाद पवन सिंह तीसरे ऐसे भोजपुरी सुपरस्टार हैं, जिन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

इसे भी पढ़िए :  स्कूल का छात्रों को फरमान- 'योगी जैसे बाल कटवाओ, नॉनवेज मत खओ, स्कूल को मदरसा मत बनाओ'

बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में ‘भगवा गमछा ओढ़कर ‘पवन सिंह’ पार्टी के सदस्य बने। पवन सिंह के अब तक सैकड़ों एलबम आ चुके हैं। पहले पवन सिंह भक्ति गीत अधिक गाते थे। फिर धीरे-धीरे इनके गाने फेमस होने लगे। फिर तू लगावेलु जब लिपिस्टिक, सानिया कट नथुनिया जान मारेला, लॉलीपॉप लागेलू जैसे गानों ने पवन को फेमस कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में एक और नाबालिग दलित की पिटाई

Click here to read more>>
Source: Jansatta