पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में बॉर्डर पर शांति बनाए रखने पर बनी सहमति

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मंगलवार सुबह द्विपक्षीय बातचीत हुई। दोनों देश सीमाई इलाकों में शांति स्थापित करने पर रजामंद हुए। डोकलाम और लद्दाख में हाल ही में चीन और भारत की सेनाओं के बीच हुए टकराव के मद्देनजर यह बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है। बातचीत के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दि्वपक्षीय बातचीत में आतंकवाद के मुद्दे पर अलग से चर्चा नहीं हुई। कहा कि ‘हाल-फिलहाल की घटनाओं के मद्देनजर दोनों देश सेनाओं में आपसी तालमेल बेहतर करने पर राजी हुए। जब यह पूछा गया कि क्या डोकलाम पर अलग से बात हुई तो जयशंकर ने कहा कि यह मीटिंग भविष्य की तरफ देखते हुए की गई है। जयशंकर ने सीधे-सीधे यह नहीं बताया कि डोकलाम पर कोई बात हुई कि नहीं। पूछने पर कहा कि सभी जानते हैं कि हाल में क्या हुआ। साथ ही दोहराया कि सीमा के इलाकों में शांति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी म्यांमार के लिए हुए रवाना

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK