महाराष्ट्र में चार लोगों ने नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म

0

दिल्ली: महाराष्ट्र के गोंडिया में चार लोगों ने 16 वर्षीय एक नाबालिग से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आज बताया कि दसवीं की छात्रा यहां के बसंतनगर इलाका में अपने पिता और बड़े भाई के साथ रहती थी और वह अपने सम्बंधी से मिलने के बाद सोमवार शाम में गोंडिया रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का हुआ निधन

राजकीय रेल पुलिस :जीआरपी: ने बताया कि स्टेशन परिसर पर अकेला पाकर दो आरोपी – नीतेश रामदास (23) और छोटू उर्फ प्रशांत मोटघरे (24) उससे बात करने लगे।

उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान लड़की ने आरोपियों को बताया कि उसके पास ट्रेन की टिकट नहीं है, जिसके बाद दोनों ने उसे टिकट चेकर से बचने के लिए साथ चलने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने तैयार की अफसरों की हिट लिस्ट, अब चुन-चुन कर होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि वे उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सूर्याटोला इलाका में एक सुनसान घर में ले गए जहां उन्होंने कथित रूप से उससे बलात्कार किया। दोनों के दोस्त – कालिम रफीक खान (22) और मुकेश देवीदास मेश्राम (26) भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में इन वजहों से हारी आम आदमी पार्टी!

लड़की ने बाद में घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज खान और मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं।