छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलों के बीच मुठभेड़

0

दिल्ली: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घने जंगलों में आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ बलोड और कांकेर जिलों से लगे खडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। सुरक्षाकर्मियों की एक टीम उस समय वहां तलाशी अभियान चला रही थी। यह जगह राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

इसे भी पढ़िए :  छात्रों का करियर खराब ना हो इसलिए थप्पड़ खाकर भी चुप रही महिला

मुठभेड के बाद माओवादी जंगल के भीतरी इलाकों में जा भागे।

अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। लेकिन मुठभेड़ स्थल पर खून के निशान मिले हैं। जिससे लगता है कि शायद कुछ नक्सली घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सड़क दुर्घटना में पुलिस निरीक्षक की दर्दनाक मौत

घटनास्थल से नक्सलियों की वर्दियां और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें बरामद हुई हैं।