अक्सर हम पढ़ते रहते हैं कि फलां स्कूल में बच्चे तो बहुत है लेकिन शिक्षक 1 या दो। लेकिन आज की दो खबर है वो हद से ज्यादा चौंकाने वाली है। मध्यप्रदेश के इंदौर राजमोहल्ला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक तो है लेकिन पढ़ने वाले छात्र ही नहीं है। इस शैक्षणिक सत्र में अब तक एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनुराग जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग ने मामले का संज्ञान ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो इस प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जायेगा।’ स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि दो कमरों के विद्यालय में पिछले शैक्षणिक सत्र में केवल आठ विद्यार्थी थे। इनमें से चार विद्यार्थी पांचवीं की परीक्षा पास कर मिडिल स्कूल में चले गए, जबकि चार अन्य विद्यार्थियों ने दूसरे स्कूलों में दाखिला ले लिया।