सीरिया मुद्दे पर चर्चा के लिए जल्द मिलेेंगे रूस और अमेरिका

0

बहुत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र, रूस और अमेरिका सीरिया मुद्दे पर एक राजनायिक बैठक करने वाले है। संयुक्त राष्ट्र ने इस मीटिंग को अगले सप्ताह जिनेवा में करने का प्लान बनाया है।
यूएन के जिनेवा प्रवक्ता रहेल लेबनाक ने कहा है कि “आप एक काफी हाई लेवल की मीटिंग की उम्मीद कर सकते हैं”
वही यूएन के सीरिया प्रवक्ता ने कहा है वो इस पर काम कर रही है और इसपर जानकारी समय आने पर दिया जाएगा।
आपको हम बता दें कि इससे पहले इंटर सीरिया बातचीत को रोक दिया गया था जिसे यूएन की सीरिया प्रवक्ता फिर से शुरू कराने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में हीरो बना भारतीय मूल का सिख, न्यूजर्सी ब्लास्ट के संदिग्ध को पकड़ने में की थी मदद