अमीरात फ़्लाइट क्लैश का ये वीडियो देखकर आप दहल जाएंगे

0

यह वीडियो है एयर अमीरात की एक फ्लाइट का, जिसकी दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग कराई गयी थी। यह वीडियो उस वक़्त किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर ली। इस एक मिनट की वीडियो में उस वक़्त यात्रियों का क्या हाल था और वो कितने डरे हुए थे सब इस वीडियो में रिकॉर्ड है। इस वीडियो में फ्लाइट के क्रू मेम्बर यात्रियों से लगातार जीवन रक्षक बाग लेकर कूदने को बोल रहे हैं। यह फ्लाइट भारत से रवाना हुई थी जिसमें 300 लोग थे। देखें यह वीडियो

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम महिला का हिजाब हटाकर जानवरों की तरह पीटा