नई दिल्ली। अमेरिका के नए रक्षा मंत्री बनने जा रहे जेम्स मैट्टिस ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए शुक्रवार(13 जनवरी) को कहा है कि इस पद पर उनके नाम की पुष्टि होने के बाद वह पाक को अपनी सरजमीं से संचालित हो रहे आतंकी संगठनों को समाप्त करने अथवा प्रभावहीन करने की जरूरत के बारे में कहेंगे।
मैट्टिस ने इस बात का जिक्र किया कि पाकिस्तान को शर्तों के साथ अमेरिका की सुरक्षा सहायता का एक मिश्रित इतिहास है। लेकिन मैं सभी विकल्पों की समीक्षा करूंगा। मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगान तालिबान से निपटने के दौरान कुछ कड़े सबक सीखे हैं।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री बनने पर वह विदेश विभाग और कांग्रेस के साथ काम करेंगे। ताकि हमारे राष्ट्रीय हितों और क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर पाकिस्तान के सहयोग को बढ़ाया जा सके। उसकी सीमाओं में संचालित होने वाले आतंकी संगठनों का खात्मा करने अथवा प्रभावहीन करने पर पाकिस्तान की जरूरत पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।