जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ रविवार रात ढाई बजे हुए मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि आंतकियों के लिए काम करने वाले 1 स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए आंतकियों के नाम दाउद अहमद अली, शैयार अहमद वानी हैं दोनों कुलगाम के ही रहने वाले हैं। जबकि पकड़े गए निवासी का नाम आरिफ सोफी है जो कि कुलगाम का ही रहने वाला है और आंतकियों की मदद के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करता था। इन आतंकियों के पास से 1 एके47 और 1 इनसास राइफल्स बरामद हुई है। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के हैं।
































































