लीडिंग सर्च इंजन गूगल ने अपने ट्रांसलेशन ऐप गूगल ट्रांसलेट में बंगाली और उर्दू सहित सात और भारतीय भाषाओं के लिए ऑफलाइन और फोटोज़ से तत्काल अनुवाद की सुविधा आज शुरू की। कंपनी ने जिन और भारतीय भाषाओं के लिए गूगल ट्रांसलेट ऐप में इन सेवाओं शुरूआत की है उनमें बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू है।