हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी को बढ़ावा देने के मकसद से दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक मोबाइल ऐप ‘लीला’ लॉन्च की हैं। इस एप से आम लोगों को हिंदी भाषा आसानी से समझाने के मकसद से बनाया गया है, साथ ही हिंदी भाषा को समझना, सीखना और उसमें काम करना भी आसान हो सकेगा। बाकी दूसरे ऐप की तरह ही इसे भी गूगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं।इस ऐप को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा सी डैक के सहयोग से तैयार किया गया है।
विज्ञान भवन में हिंदी राजभाषा दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंदी भाषा के विकास और उसके प्रयोग को लेकर कहा, ‘लीला मोबाइल ऐप के जरिए हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए मैं राजभाषा विभाग को बधाई देता हूं’। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि हिंदी जानने वालों का फर्ज है कि वो गैर हिंदी भाषी लोगों का सम्मान करें, इससे भी भाषा का विकास होगा। राष्ट्रपति ने ये भी कहा, ‘वकील और डॉक्टर की भाषा लोगों को समझ नहीं आती है, लेकिन अब इसमें बदलाव आ रहा है’।