अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को, सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट
Click here to read more>>
Source: jansatta
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई, जब सेना ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी को मौत के घाट उतार दिया। खबरों के अनुसार अमरनाथ हमले का मुख्य गुनाहगार अबु इस्माइल जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मारा गया है। अबु इस्माइल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा का कमांडर था। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अबु इस्माइल के साथ एक अन्य आतंकी को भी मार गिराया है। आंतकियों और सेना में मुठभेड़ अभी भी जारी है। गौरतलब है कि लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन लश्कर ने अबु इस्माइल को संगठन का नया कमांडर बनाया था। अबु इस्माइल पर दस लाख रुपए का इनाम था। इस साल दस जुलाई को अमरनाथ यात्रियों को इस्माइल ने ही निशाना बनाया था। आंतकी अबु इस्माइल (24) पाकिस्तान का नागरिक था, जो करीब दो साल पहले घुसपैठिए के रूप में जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुआ था।
J&K: Lashkar commander Abu Ismail gunned down by Security forces in Nowgam. Ismail was involved in Amarnath attack earlier this year pic.twitter.com/AAFY2Q8Xba
— ANI (@ANI) September 14, 2017
J&K: Along with Abu Ismail, another terrorist was killed in Nowgam encounter
— ANI (@ANI) September 14, 2017